देहरादून: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की हरेला महोत्सव को पूरे सप्ताह भर मनाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के आरम्भ में जिलाधिकारी श्री रमन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना का प्रभावी संदेश देहरादून से जाना चाहिए। उन्होने समस्त विकासखण्ड में 2-2 हजार तथा तहसील स्तर के लिए 1 हजार का लक्ष्य निर्धारण करते हुए विभिन्न विभागों पर वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समयावधि में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। श्री रमन ने शिक्षा विभाग को 10 हजार पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश उद्यान विभाग को देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूल परिसर में 10-10 पौधे लगाने के लक्ष्य विद्यालवार निर्धारित कियेे। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रधानाचार्यों को 10-10 पौधा ब्लाक मुख्यालय से उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को 9 हजार 2 सौ चारा प्रजाति के वृक्षारोपण, 39 सहकारी समितियों के 2-2 वृक्षारोपण, रेशम विभाग को 10 हजार शहतूत के पौधारोपण, जल संस्थान को 500, युवक मंगल दलों हेतु 10-10 पौधारोपण का लक्ष्य अपने-2 कार्यालय परिसर में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिये कि लो.नि.वि एवं नगर निगम/पंचायतों को मार्ग के दोनो ओर छायादार वृक्षारोपण हेतु पर्याप्त मात्रा में वृक्ष उपलब्ध करायें जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।