देहरादून: प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, चारा एवं चारागाह विकास, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड एवं कारागार मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम सिंह पंवार ने आज हरेला उत्सव के अवसर पर मोथरोवाला स्थित पशुपालन निदेशालय परिसर में वृक्षारोपण की शुरूआत की गई। परिसर में अंजीर, आम, लीची, अमरूद आदि के 50 से अधिक पेड़ लगाये गये।
पशुपालन विभाग के कालसी प्रक्षेत्र एवं पशुलोक परिसर में 5000 चारा प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है। साथ ही सम्पूर्ण राज्य में विभागीय संस्थाओं, वन पंचायतों एवं प्रक्षेत्रों में उपलब्ध भूमि पर सघन वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इस अवसर पर श्री पंवार ने कार्मिकों को व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारी संस्कृति का हिस्सा है तथा सभी कर्मचारियों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव पशुपालन श्रीमती दमयन्ती दोहरे, निदेशक पशुपालन डाॅ0 कमल मेहरोत्रा, अपर निदेशक डाॅ0 एस.एस.विष्ट, मुख्य अधिशासी अधिकारी डाॅ0 कमल सिंह, अपर निदेशक कुमांऊ मण्डल डाॅ0 भरत चन्द, अपर निदेशक गढ़वाल मण्डल डाॅ0 अशोक कुमार सहित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।