देहरादून: प्रदेश में इस बार हरेला के अवसर पर ‘‘ग्रीन उत्तराखण्ड’’ वृक्षारोपण का सघन अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ब्लाॅक में ‘‘मेरा पेड़ मेरा धन योजना’’ के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों के माध्यम से चारा प्रजाति व फलदार पेड़ लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पीसीसीएफ श्रीकांत चंदोला को यह निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला के दिन प्रत्येक जिलें में मंत्री जाएंगे और वृक्षारोपण करेंगे। सीएम ने एमडीडीए के उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम को बिंदाल व रिस्पना में कुछ स्थान वृक्षारोपण के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हरेला के दिन वहां वृक्षारोपण करेंगे। प्रत्येक जिलाधिकारी भी वन विभाग के समन्वय से अपने अपने जिलों में सघन वृक्षारोपण कराएं। वन विभाग अपने नर्सरियों से पौधे उपलब्ध करवाएंगे। वे ही वृक्ष लगाए जाएंगे जो कि ‘मेरा पेड़ मेरा धन योजना’ के तहत बोनस के लिए चिन्हित हैं। प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण किया जाए।