16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रितिक रोशन ने आईआईटी-जेईई में आनंद कुमार के “सुपर 30” छात्रों को उनकी उपलब्धि पर दी बधाई!

मनोरंजन

मुंबई: रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म “सुपर 30” में भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, और ऐसे में आनंद कुमार की उपलब्धि पर रितिक ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

आनंद कुमार के सुपर -30 कोचिंग संस्थान के तीस छात्रों में से छब्बीस छात्र बहेतरीन अंक के साथ आईआईटी-जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब रहे।

सकारात्मक परिणामों से खुश, स्क्रीन पर आंनद कुमार की भूमिका निभा रहे रितिक रोशन ने गणितज्ञ और सभी छात्रों को बधाई देते हुए एक संदेश पोस्ट किया है।

रितिक ने आनंद कुमार की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,”Congratulations to all of you. Anand Sir you have done it again. Making the world better one student at a time. #Super30 @teacheranand”.

जब से आनंद कुमार की भूमिका में रितिक रोशन का लुक इंटरनेट पर वायरल हुआ है, हर कोई पलके बिछा कर “सुपर 30” का इंतेजार कर रहा है।

रितिक रोशन अपने किरदार को पूरी तरह से न्याय देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, जिसका सबूत हाल ही में लीक हुई ऑन सेट तस्वीरे खुदबखुद बयान कर रही है।

बनारस के मोहक घाट से ले कर खूबसूरत सांभर तक, रितिक अपने “सुपर 30” शूट लाइफ से झलक प्रशंसकों के साथ साझा करते आये है।

अपनी पहली बायोपिक सुपर 30 में रितिक रोशन पटना में स्थित शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। अभिनेता पहली बार उत्तर भारतीय (बिहारी) की भूमिका निभा रहे है और प्रशंसक रितिक को असामान्य चरित्र को देखने के लिए उत्साहित हैं।

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित “सुपर 30” विकास बहल द्वारा निर्देशित है। ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म 23 नवंबर, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More