देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संत निरकारी संत्सग भवन, हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में सद्गुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के सानिध्य में विशाल निंरकारी संत समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि निरंकारी मिशन का संदेश ‘‘ दीवार रहित संसार बनाए, प्यार बढ़ाए’’ सबसे बड़ा गुरूमंत्र है। वह आस्था कि शक्ति को प्रणाम करते है। श्री रावत ने कहा कि वह यहाॅ आकर उत्साहित अनुभव कर रहे है तथा सम्पूर्ण राज्य के लोगो की ओर से सद्गुरू माता कोे प्रणाम करते है तथा राज्य कल्याण हेतु कामना करते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बाबा गुरूदेव हरदेव जी महाराज के नाम पर एक सड़क का नाम रखा गया है तथा मंसूरी में बनने वाले आॅडिटोरियम के एक सभा कक्ष का नामकरण भी उनके नाम पर किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर निंरकारी समाज द्वारा मुख्यमंत्री को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार आदि भी उपस्थित थे।