नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों में सामान्य जीवन बाढ़ जैसी स्थिति के कारण बदहाल हो चुका है। भारी बारिश ने निचले क्षेत्रों में तबाही मचा रखी है जहां कई लोग फंसे हुए हैं।
आंध्र प्रदेश के विभिन्न वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में 32 इफ्लेटेबल रबर बोट्स (आईआरबी) एवं नवीनतम संचार उपकरणों से सुसज्जित 309 राहत कार्यकर्ताओं से निर्मित्त एनडीआरएफ की 09 बाढ़ राहत टीमों को पहले से ही तैनात किया जा चुका है। गुंटुर जिले के पेदुगुरालु, नरसरपेट एवं अमरावती क्षेत्रों में 03 टीमों को तैनात किया गया है। हैदराबाद एवं विशाखापट्टनम में 1-1 टीम को तैनात किया गया है। श्रीकाकुलम एवं नेल्लोर जिलों में 2-2 टीमों को तैनात किया गया है।
तेलंगाना के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 16 इफ्लेटेबल रबर बोट्स (आईआरबी) एवं नवीनतम संचार उपकरणों से सुसज्जित 158 राहत कार्यकर्ताओं से निर्मित्त एनडीआरएफ की 05 बाढ़ बचाव टीमों को पहले से ही तैनात किया जा चुका है। मेडक एवं निजामाबाद में 1-1 टीम को तैनात किया गया है। हैदराबाद में 03 टीमों को तैनात किया गया है।
कर्नाटक के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 इफ्लेटेबल रबर बोट्स (आईआरबी) एवं नवीनतम संचार उपकरणों से सुसज्जित 84 राहत कार्यकर्ताओं से निर्मित्त एनडीआरएफ की 03 बाढ़ बचाव टीमों को तैनात किया गया है। बिदार, कालबुर्गी एवं बेंगलुरू जिलों में 1-1 टीम को तैनात किया गया है।
कर्नाटक के कालबुर्गी में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ राहत कार्यों का संचालन किया एवं बाढ़ में फंसे 21 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त, एनडीआरएफ की 17 बाढ़ राहत टीमों को देश के अन्य राज्यों में बाढ़ जैसी स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए पहले से तैनात किया गया है।
एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और 24 घंटे स्थिति की निगरानी कर रही हैं।