नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Hyundai अब एक ऎसी कार लेकर आई जो आपको ड्राइविंग दौरान होने वाली परेशानी से मुक्ति दिलाएगी। यह Hyundai Aquus नाम से आई एक सेमीऑटोनॉमस कार है। सिओल मोटर शो के दौरान डिस्पले हुई इस कार को सबसे पहले दक्षिण कोरिया और यूएस में लॉन्च किया जा रहा है।
अपनी अनोखी खूबी के चलते सुर्खियों में आई हुंडई एकव्स में सेल्फ ड्राइविंग फीचर दिया गया है। यह फीचर सड़क पर चलते समय काम आएगा जिसे ऑन करते ही कार अपने आप खुद पर नियंत्रण कर लेगी। सड़क पर लेन में रूकने, स्पीड कम या ज्यादा करने समेत यह दूसरी कारों से अपने आप को बचाकर चलेगी।
कंपनी के मुताबिक अत्याधुनिक फीचर्स से लैस हुंडई एकव्स कार की कीमत 38 लाख रूपए से 43 लाख रूपए के बीच में होगी। हुंडई की यह पहली ऎसी कार है जिसमें ड्राइविंग असिस्टेंट फीचर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस कार को इसी साल बाजार में उतारा जा रहा है।
7 comments