भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने इस साल खेल रत्न के लिए नामांकित किया है। रोहित ने रविवार को इसके लिए बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है।
बीसीसीआई ने रोहित को एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें रोहित ने कहा, “मैं राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं बीसीसीआई, मेरी टीम के सभी साथी, स्पोर्ट स्टाफ, प्रशंसकों और मेरे परिवार का मेरे साथ देने के लिए शुक्रगुजार हूं।”
बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को नामांकित किया है।