उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएम योगी ने गांधी परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाया। कि कुछ लोग राजनीति में एकाधिकार चाहते हैं। उनकी मंशा यह होती है कि हर जगह वही और उनका परिवार दिखे। ऐसे लोगों ने ही राजधानी में स्वर्गीय बहुगुणा की यादों को संजोने के लिए कुछ भी नहीं किया।
योगी ने कहा कि, इस नेता के नाम पर प्रदेश में कहीं भी ना तो रोड है और ना ही उनकी एक मू्र्ति लगाई गई। हर जगह एक ही परिवार का बोलबाला है। मैं आश्चर्यचकित हूं कि हेमवती नन्दन बहुगुणा का एक भी स्टेच्यू लखनऊ में नहीं लगा है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए लगा दी। वहीं सीएम योगी अपनी सरकार में मंत्री और हेमवती नन्दन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा की जमकर तारीफ की।
पर्यटन मंत्री एवं बहुगुणा की पुत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनके पिता स्वाभिमानी, न्यायप्रिय और जुझारू थे। इस मौके पर उन्होंने अपने पिता से जुड़े संस्मरण भी साझा किये। वहीं दिल्ली में एक कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के नेता और यूपी के मुख्यमंत्री रहे हेमवती नंदन बहुगुणा के सम्मान में डाक टिकट जारी किया। इस कार्यक्रम में जहां उनकी बेटी रीता बहुगुणा और विजय बहुगुणा और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा मौजूद थे। (Source: oneindia)