‘मोहब्बतें’ फेम प्रीति झंगियानी को बॉलिवुड में एक लंबा अरसा हो गया है। प्रीति जल्द ही ‘देखो ये है मुंबई’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। प्रीति मानती हैं कि करियर की शुरुआत में फिल्मों के चयन में उनसे भूल हुई थी, यही वजह है उनकी ज्यादातर फिल्में सक्सेसफुल नहीं रहीं। हालांकि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह आज भी अपने करियर में सक्रिय हैं।
मैं इस पर यही कहना चाहूंगी कि अगर फिल्म को एक प्रॉपर रिलीज न मिले तो इंतजार करना ही बेहतर होता है। हमारी चाहत तो यही है कि यह फिल्म जितनी ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचे तो उतना बेहतर हो। रही बात आज के सेटअप पर फिल्म के फिट होने की तो मैं यह कह सकती हूं कि आज के समय के लिए भी यह प्रासंगिक होगी। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अमीर है और बॉलिवुड में अपना करियर बनाना चाहती है। हम सभी जानते हैं कि बॉलिवुड में आने के लिए केवल पैसे ही काफी नहीं होते हैं। इस कहानी को कॉमिक अंदाज में पिरोया गया है। यह एंटरटेनिंग फिल्म है, लोग इसे देखने के बाद एक मुस्कान लेकर घर वापसी करेंगे। मैंने आजतक इस तरह का रोल कभी नहीं किया है।
‘मोहब्बतें’ की ग्रेट सक्सेस के बावजूद आपका करियर उस लेवल तक क्यों नहीं पहुंचा। हो सकता है कि फिल्मों के सिलेक्शन के वक्त मुझसे भूल हुई है। उस वक्त मेरे पास सही सुझाव देने वाले सही लोग नहीं थे। हम कितना भी कुछ बोल लें लेकिन हम सभी जानते हैं कि हर इंसान की अपनी एक डेस्टिनी होती है। मैं तब से आजतक काम करती ही जा रही हूं। मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं कहीं भी रुकी हूं। शादी और बच्चों के बाद भी मैं काम में लगातार सक्रिय हूं। मैंने खुद को किसी भाषा में बांधकर नहीं रखा।
मैं बंगाली, पंजाबी, राजस्थानी हर भाषा में फिल्में कर चुकी हूं। फिलहाल भी दो-तीन फिल्मों से जुड़ी हूं। मैंने कभी काम करना बंद नहीं किया है। आप इसे नॉन सक्सेसफुल करियर तो कह नहीं सकते। ‘मोहब्बतें’ की बाद भी मैंने कई सारी फिल्में की थीं लेकिन दुर्भाग्यवश फिल्में नहीं चलीं जैसे एलओसी, आन, अनर्थ। चूंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थी तो शायद फिल्म सक्सेस के नजरिये से मेरे सिलेक्शन में कमी रह गई थी।