सहारनपुर: नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र में दो वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार ने अपनी विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा की। इस मौके पर भाजपा की ओर से उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने 2 सालों के काम का ब्यौदा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूपी वाला हूं, यूपी का सांसद हूं। इस कार्यक्रम में 45 केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक दर्जन वरिष्ठ नेता और 29 जिलों के पार्टी प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश में जमा हुए हैं।
पीएम मोदी का संबोधन…
पीएम ने कहा कि डॉक्टरों की रिटायर की उम्र 65 साल होगी
पिछली सरकार के मुक़ाबले दोगुनी गति से सड़क निर्माण
नौजवानों को काम का अवसर देने देने के लिए ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ लाए
अगर 1 करोड़ लोग सब्िसडी छोड़ सकते हैं तो डॉक्टर 12 दिन मुफ्त
हमने स्वच्छता की बात की, अगर स्वच्छता होगी तो गरीब बीमार नहीं होंगे
हम जाति, धर्म को लेकर भेदभाव नहीं करते हैंं।
पिछली सरकारों को पता नहीं था कि पैसा कहां जाता है?
मैंने हर गांव में बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया
हमने बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का अभियान चलाया है।
हमने नारी सशक्तीकरण को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
आने वाले दिनों में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देंगे
पिछलेे साल 3 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया।
1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को गैस की सब्सिडी छोड़ी, ये बड़ी बात है।
मैंने सरकारी लूट को खत्म करने का बीड़ा उठाया है।
2 सालों से भ्रष्टाचार की कोई खबर नहीं है, पहले भ्रष्ट्राचार की लगातार खबरें आती थी
2022 तक हमने किसानों की आय दोगुना करने पर काम कर रहे हैं
अब राज्यों को केंद्रीय फंड का 65% दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायतों को दो लाख करोड़ रुपये दिए गए।
राज्यों को ताकतवर बनाने की कोशिश है।
एक तिहाई फसल के नुकसान पर भी किसानों को मुआवजेे का प्रावधान।
ये देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है
मैंने हमेशा खुद को प्रधान सेवक माना, 2 साल के कामकाज का हिसाब देने आया हूं
चिलचिलाती धूप में लोग आशीर्वाद देने अााए हैं
आज मैं देशवासियों को अपने काम का हिसाब देने आया हूं।
मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है।
मैं यूपी वाला हूं, यहीं से सांसद हूं।