नई दिल्ली: स्मार्टफोन, टैबलेट एवं अन्य सूचना प्रौद्योगिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी आइबॉल ने इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर आइबॉल कॉम्पबुक ब्रांड के तहत सस्ते लैपटॉप पेश करने की बुधवार को घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपये है। कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप पारसरामपुरिया ने आइबॉल कॉम्पबुक को पेश करते हुये कहा कि इसके दो मॉडल हैं।
पहला मॉडल 11.6 इंच स्क्रीन वाला एक्सिलेंस और दूसरा 14 इंच स्क्रीन वाला एग्जेम्प्लेयर है। एक्सिलेंस की कीमत 9999 रुपये और एग्जेम्प्लेयर की कीमत 13999 रुपये है। उन्होंने कहा कि इन दोनों मॉडलों में विंडोज 10 होम वर्जन है। इसके अतिरिक्त कारोबारियों के लिए एक अन्य मॉडल है जिसमें विंडोज 10 प्रो दिया गया है और इसकी कीमत 19999 रुपये है।
उन्होंने कहा कि एक्सिलेंस का वजन मात्र 1.10 किलोग्राम और एग्जेम्प्लेयर का वजन डेढ़ किलोग्राम है। इन दोनों में दस हजार एमएएच की बैटरी है जो साढ़े आठ घंटे तक इसे चलाने में सक्षम है। इनमें विंडोज 10 के साथ ही इंटेल क्वाड कोर 1.83 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है। इसमें दो जीबी रैम और 32 जीबी इन बिल्ड स्टोरेज है जिसे एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा एक लैपटॉप के मिलने वाली सारी सुविधायें जैसे वाईफाई, ब्लूटुथ, एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, डुअल स्पीकर, हेडफोन के लिए सिंगल 3.5 एमएम जैक भी इनमें है। पारसरामपुरिया ने कहा कि इन पर एक वर्ष की अतिरिक्त वारंटी दी जायेगी और यह आज से ही देश के प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। एक सप्ताह के भीतर ये लैपटॉप पूरे भारत में मिलने लगेंगे। इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कंज्यूमर चैनल ग्रुप के कंट्री महाप्रबंधक प्रियदर्शी मोहापात्रा और इंटेल दक्षिण एशिया के विपणन एवं मार्केट डेवलपमेंट निदेशक संदीप अरोडा भी मौजूद थे।
5 comments