मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ज्लाटन इब्राहिमोविच ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कह दिया है। गुरुवार को इब्राहिमोविच ने लॉस एंजेल्स गैलेक्सी क्लब के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। अब वह इस अमेरिकी फुटबॉल क्लब के लिए खेलते दिखेंगे। इस बात की जानकारी खुद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, “क्लब इस बात की पुष्टि करता है कि ज्लाटन इब्राहिमोविच का कॉन्ट्रैक्ट अब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खत्म हो गया है। क्लब का हर सदस्य इब्रा का शुक्रगुजार है। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए बहुत कुछ किया है। भविष्य के लिए इब्राहिमोविच को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
#MUFC has agreed to the termination of Zlatan Ibrahimovic’s contract with immediate effect.
Club statement: https://t.co/F0vdXLBPFA pic.twitter.com/ISJVCCjYre
— Manchester United (@ManUtd) March 22, 2018
गौरतलब है कि पिछले साल इब्राहिमोविच अप्रैल महीने में एंडरलेक्ट के खिलाफ इब्राहिमोविच को घुटने में चोट लगी थी। जिसकी वजह से इब्रा का करियर पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर आ गया है। पिछले सीजन इब्राहिमोविच ने कुल 28 गोल दागे थे। इसके बाद नवंबर महीने में उन्होंने बर्नले के खिलाफ वापसी की। लेकिन उनका कमबैक असरदार नहीं रहा।
उधर, स्वीडन के इस जादूगर खिलाड़ी ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर लिखा, “हर अच्छे चीज का अंत होता है। दो बेहतरीन सीजन बिताने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के जाने का वक्त आ गया है। क्लब, फैंस, कोच, स्टाफ और उन सभी लोगों की मेरी ओर से धन्यवाद जिन्होंने मेरे इस सफर में हमेशा साथ दिया।”