भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए शतकीय पारी खेली। 106 गेंदों पर 12 चौको और 3 छक्कों के साथ उन्होंने 114 रनों की आकर्षक पारी खेली। यह उनकी इस पारी का ही नतीजा रहा कि पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों की करारी हार देकर चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया। फखर ज़मान किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज़ बने। उनसे पहले सईद अनवर ने (2), रमीज राजा और सलमान बट्ट यह कारनामा कर चुके हैं।
इसे पहले शायद इस बल्लेबाज़ का किसी ने नाम भी नहीं सुना था लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले ज़मान पर चयनकर्ताओं की नज़रें गईं और उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह बात पता होगी कि ज़मान क्रिकेट खेलने से पहले पाकिस्तान के नेवी में थे और उसके बाद उन्हें पाकिस्तान की नेवी टीम में खेलने का मौका मिला। पाकिस्तान प्रीमियर लीग में खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने अपनी छाप छोड़ी। फाइनल में शानदार शतक जड़ने के बाद ज़मान ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाज़ी के पीछे किस शख़्स का हाथ है।
इस बाबत ज़मान ने कहा ”पाकिस्तान सुपर लीग में मैंने ब्रेंडन मैक्कलम से कीफा कुछ सीखा। जब उन्होंने पहली बार मुझे बल्लेबाजी करते देखा तो उन्होंने मुझसे कहा, कि तुम हमारी तरफ से हर मैच खेलोगे। बस तुम्हें इसी तरह से खेलना होगा, जैसे तुम खेलते हो।” जमान ने आगे कहा, ”मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। अपने डेब्यू के बाद मैं उनसे मिला था और उन्होंने मुझे कई ऐसी बातें बताईं जो मेरे काम आ रहीं हैं। मैक्कलम की कप्तानी में खेलना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात रही।”
चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के होनहार सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने 4 पारियों में 31, 50, 57 और 114 रनों की पारियां खेलीं। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहना गलत न होगा कि फकर ज़मान चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए एक खोज बनकर निकले हैं।
1 comment