चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में कई उतार-चढाव देखने के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान बुधवार को पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए की मजबूत टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ भिड़ेगा। वहीं गुरुवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान के सामने श्रीलंका ने 237 का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम ने सात विकेट खोकर 31 गेंद पहले हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की जीत से ज्यादा श्रीलंका की हार हुई।
एक समय जब श्रीलंका मैच में वापसी करने की उम्मीद लगाए बैठा था उसी वक्त टीम के खिलाड़ियों ने कैच टपकाए और कई मिसफील्ड कर पाकिस्तान की वापसी करा दी। श्रीलंका की खराब फील्डिंग का फायदा पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद(नाबाद 61) ने उठाया और जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेल टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। ड्रॉप कैच और खराब फील्डिंग के बीच सरफराज और मोहम्मद आमिर (नाबाद 28) ने 75 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई।
एक समय 2 विकेट पर 92 रन बना कर पाकिस्तान आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही था लेकिन 16वें ओवर के बाद खेल बदल गया। 137 रन पर टीम के छह विकेट गिर चुके थे। पाकिस्तान का मध्यक्रम अचानक लड़खड़ा गया और एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 50 रन बनाए तो दूसरे सलामी बल्लेबाज अजहर अली 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। नुआन प्रदीप ने जमान और बाबर आजम(10) को आउट कर मैच में टीम की वापसी कराई।
प्रदीप के विकेट लेने के बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम बैकफुट पर चला गया। थिसारा परेरा ने मोहम्मद हफीज को 1 रन पर पवेलियन भेज कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। अजहर अली शोएब मलिक के साथ मिल कर पारी संभालने की कोशिश कर ही रहे थे कि लकमल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अनुभवी लसिथ मलिंगा ने इसके बाद आक्रमण संभाला और 11 रन बनाकर खेल रहे मलिक को विकेट के पीछे कैच करा टीम को बड़ी सफलता दिला दी। 137 रन तक आते-आते पाकिस्तान के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
लेकिन इसके बाद आमिर के साथ कप्तान सरफराज ने श्रीलंका की खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया और टीम को जीत दिला दी।