चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुक़ाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। कोशिश यही होगी कि इस मैच को जीत कर ख़िताब को अपने देश के नाम किया जाए। फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज़ अहमद और कोच मिकी आर्थर ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया से इस महामुकाबले को लेकर बातचीत की। पत्रकारों से बात करते हुए इन दोनों ने कहा वो फाइनल के लिए तैयार हैं और उन्होंने टीम इंडिया को घेरने के लिए नई रणनीति बनाई है।
सरफराज ने कहा ‘एजबेस्टन में मिली हार अब पुरानी बात हो गई है, हम उससे काफी आगे निकल गए हैं और अब हम टूर्नामेंट के फाइनल में हैं। हमनें इस टूर्नामेंट को जीतने का लक्ष्य बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ मैच के लिए बनाई गई अपनी रणनीति के लिए तैयार हैं, मैं अपनी योजना का खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन हमने इस मैच के लिए रणनीति बनाई है’।
यह है कोच मिकी आर्थर का मास्टर-प्लान
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इसके लिए ख़ास प्लान तैयार किया है। आर्थर ने कहा, ‘हमारे गेंदबाज भारत के टॉप आर्डर पर अटैक करेंगे जिससे कि मध्यक्रम के बल्लेबाज आएं जिन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। ऐसा करके ही हम उनके खिलाफ जीत का रास्ता बना सकते हैं। इसके अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है। उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मौका भी नहीं मिला है, न ही उन्होंने बड़े शॉट्स खेले हैं और न ही उन्हें दबाव में खेलने का मौका मिला है। हमें उन पर बहुत दबाव बनाना होगा इसके लिए पहले शुरुआती बल्लेबाजों को आउट करना होगा अगर हम ऐसा करने में सफल होते हैं तो जीत हमारी होगी।’
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर पाक कोच मिकी आर्थर ने कहा “10 दिन पहले उन्हें बिलकुल भी यकीन नहीं था कि उनकी टीम फाइनल तक पहुंचेगी। आर्थर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऐसा बिलकुल भी नहीं सोचा था। पहले मैच में भारत के खिलाफ करारी हार के बाद वापसी करना बहुत बेहतरीन रहा। इसके लिए मुझे हमारी टीम और टीम मैनेजमेंट पर गर्व है। अब हम खिताब से एक कदम दूर हैं।’