11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ICC WTC Final: काइल जैमीसन-डेवन कॉनवे के आगे कमजोर पड़ी कोहली सेना, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर कसा शिकंजा

खेल समाचार

लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. इससे न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final 2021) का तीसरा दिन अपने नाम किया. भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले समाप्त कर दिए जाने तक दो विकेट पर 101 रन बनाए. भारतीय टीम इस तरह से अभी उससे 116 रन आगे है. भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया. न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी टॉम लाथम (104 गेंदों पर 30) और कॉनवे (153 गेंदों पर 54 रन) ने हालांकि 34 ओवर तक उन्हें सफलता नहीं मिलने दी और इस बीच 70 रन जोड़े.

जसप्रीत बुमराह ने लगातार 140 किमी रफ्तार से गेंदें की. इशांत शर्मा ने अच्छी लाइन व लैंथ पकड़े रखी तो मोहम्मद शमी अपनी सटीकता से विकेट लेने के करीब नजर आए. इन सभी के दबाव का फायदा आखिर में रविचंद्रन अश्विन (20 रन देकर एक) को मिला जिनकी फ्लाइट लेती गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में लाथम ने एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच थमा दिया. कोहली ने इस बीच गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए और ऐसे में कॉनवे ने इशांत शर्मा (19 रन देकर एक)के नए स्पैल में ढीला शॉट खेलकर शमी को मिडऑन पर आसान कैच दिया. इस ओवर के बाद दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया. उस समय कप्तान केन विलियमसन 12 रन पर खेल रहे थे जबकि अनुभवी रोस टेलर को अभी खाता खोलना है.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More