नई दिल्ली: लापता हुए आईसीजी डोर्नियर सीजी-791 विमान की पिछले 96 घंटों से लगातार खोज जारी है। लापता हुए इस विमान की खोज के लिए भारतीय तटरक्षकों और नौसेना पोतों के द्वारा गहन और अथक प्रयास किए जा रहे हैं। विमान की तलाश में 12 तटरक्षक और नौसेना पोतों के साथ तटीय सुरक्षा समूहों की पेट्रोल नौकाएं जुटी हैं।
अभियान में शामिल पोतों में आईसीजीएस सारंग, अमेया, अभीक, राजतरंग, सी-415 विग्रह, आईसी-119, आईसी-120, आईएनएस कोरादीप, कारनिकोबार, खुकरी, चेटलेट हैं। इसके अलावा पानी के नीचे तलाश में मदद करने के लिए सोनार से युक्त आईएनएस सिंधु ध्वज पनडुब्बी और आईएनएस संध्यक सर्वेक्षण पोत को भी शामिल किया जाएगा। तटरक्षक डोर्नियर द्वारा 60 घंटे से भी ज्यादा की हवाई तलाशी को अंजाम दिया जा चुका है।
इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस के तटीय सुरक्षा समूह के माध्यम से उनकी पैरामोटर का इस्तेमाल करते हुए भी आज खोज की जाएगी। दुर्घटना स्थल पर और संभावित क्षेत्रों में मिले तेल के निशानों के जल नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
5 comments