लखनऊ: प्रदेश के कुम्भमय वातावरण में इन दिनांे पांच वैचारिक कुम्भों का आयोजन भी किया जा रहा है। पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन वैचारिक कुम्भों के नाॅलेज पार्टनर एवं आयोजक चार बड़े विश्वविद्यालय हंै। इन वैचारिक कुम्भों को पर्यटन विभाग द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है।
विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 01-02 दिसम्बर, 2018 वाराणसी में ‘पर्यावरण-कुम्भ‘ तथा 08-09 दिसम्बर, 2018 को वृन्दावन में ‘नारी शक्ति-कुम्भ‘ का आयोजन किया जा चुका है। पर्यावरण कुम्भ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा नारी शक्ति कुम्भ में ‘डा0 भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय‘ नाॅलेज पार्टनर एवं आयोजक रहे हैं। आगामी वैचारिक कुम्भों में 15 एवं 16 दिसम्बर, 2018 को अयोध्या में ‘समरसता-कुम्भ‘ 22 एवं 23 दिसम्बर, 2018 को लखनऊ में ‘युवा-कुम्भ‘ तथा 30 जनवरी, 2019 को प्रयागराज में ‘संस्कृति-कुम्भ‘ का आयोजन होगा। ‘समरसता कुम्भ‘ के नाॅलेज पार्टनर एवं आयोजक डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय है जबकि ‘युवा-कुम्भ‘ लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा।