नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें औपचारिक रूप से ‘अतुल्य भारत’ का ब्रांड एंबेसडर बनने का कभी भी न्यौता नहीं दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि मीडिया पर उनके ‘अतुल्य भारत’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने की बात सही नहीं है। पनामा पेपर लीक मामले में अमिताभ का नाम सामने आने के बाद से मीडिया में लगातार ख़बरें आ रहीं थीं कि उन्हें ‘अतुल्य भारत’ का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला केंद्र सरकार ने फिलहाल टाल दिया है।
पनामा खुलासों पर अमिताभ ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मीडिया अब भी मुझसे इस मामले में सवाल पूछ रही है। मैं उनसे विनम्र रूप से निवेदन करना चाहता हूं कि वो ये सवाल भारत सरकार से पूछें जहां कानून का पालन करने वाले एक नागरिक के तौर पर मैंने अपनी बात रख दी है और आगे भी रखूंगा।”
अमिताभ ने आगे कहा, “मैं अपने पुराने बयान पर कायम हूं कि इस मामले में मेरे नाम का दुरुपयोग हुआ है और कोई भी प्रेस रिपोर्ट मेरे किसी भी अवैध कार्य का खुलासा नहीं करते हैं।”
साभार बीबीसी