इस बात पर जोर देते हुए कि सही खान-पान और अच्छी नींद से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से कल ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा एपिसोड देखने का आग्रह किया।
एक्स पर शिक्षा मंत्रालय की एक पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने कहा:
“यदि आपका खान-पान सही होगा, तो आप अपनी परीक्षा बेहतर ढंग से दे पायेंगे! ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा एपिसोड परीक्षा की तैयारी के दौरान खान-पान और अच्छी नींद के बारे में होगा। कल, 14 फरवरी को शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमतसिंग्का को इस विषय पर अपने विचार साझा करते हुए सुनें। #PPC2025 #ExamWarriors@foodpharmer2”