नई दिल्ली: आईएफसीआई लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक श्री मलय मुखर्जी ने 92.30 करोड़ रुपये का लाभांश चेक केन्द्रीय वित्त्
मंत्री श्री अरुण जेटली को आज दिया।यह भारत सरकार के कंपनी में 55.53 प्रतिशत शेयर के लिए 2015-16 के लिए 10 प्रतिशत अंतरिम लाभांश है।
यह अंतरिम लाभांश वित्त वर्ष 2015-16 के प्रत्येक दस रुपये के शेयर के लिए एक रूपया है। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी द्वारा 15 प्रतिशत का लाभांश दिया गया था।
31दिसंबर 2015 को समाप्त हुए अवधि में वित्तीय उपलब्धि के अनुसार आईएफसीआई लिमिटेड ने 438 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की संपत्ति 31 दिसंबर 2015 को बढ़कर 34,715 करेाड़ रुपये हो गई। इसके पहले वर्ष में यह 29,458 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 4.4 प्रतिशत रहा और पूंजी प्रचुरता अनुपात 17.6 प्रतिशत रहा।