इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एल्यूमिनी एसोसिएशन के साथ मिलकर जेईई एडवांस्ड 2020 कैंडिडेट्स की मदद करने के लिए एक पोर्टल का निर्माण करने की सोच रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से सितंबर के महीने में होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 के कैंडिडेट्स को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित होनी है. संस्थान ने अपनी कम्यूनिटी से गुजारिश की है कि वे आगे बढ़कर जेईई एडवांस्ड के कैंडिडेट्स की मदद करें. इस महामारी के दौर में स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने में सहायता करें. जेईई एडवांस्ड 2020 के कैंडिडेट पोर्टल लांच होने के बाद इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2020 से आरंभ होगा. वे कैंडिडेट्स जिन्हें ट्रैवल करने में परेशानी हो, वे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराके मदद की गुहार कर सकते हैं.
क्या कहा आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर ने
इस बारे में बात करते हुए आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने कहा कि, “नागरिकों के रूप में, हमें संकट के समय साथ खड़े होने और एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है. अगर मैं एक गांव में हूं और मुझे एक कार मिली है और अगर कोई गरीब छात्र है, जिसे परीक्षा केंद्र तक जाना है और वह निजी परिवहन नहीं कर सकता है, तो मैं छात्र को परीक्षा हॉल ले जाऊंगा. मैं इसे पूरी तरह से मुफ्त में करूंगा. यह एक स्वाभाविक बात है, मुझे उम्मीद है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद मुझे ऐसी कहानियां सुनने को मिलेंगी. ” यही नहीं डायरेक्टर ने दूसरे स्टूडेंट्स से भी अपील की कि अगर वे किसी की मदद कर सकते हैं तो जरूर करें.