Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आईआईटी जेईई (एडवांस) परीक्षा 2018 की विस्तारित मेधा सूची जारी हुई

जॉबदेश-विदेश

नई दिल्लीः 14 जून, 2018 को जेएबी की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर आईआईटी जेईई (एडवांस) परीक्षा 2018 की विस्तारित मेधा सूची जारी की गई है। विस्तारित मेधा सूची जारी होने के पश्चात सफल उम्मीदवारों की संख्या निम्न तालिका में दी गई है –

श्रेणी 10 जून को जारी मेधा सूची विस्तारित मेधा सूची कुल योग
सामान्य 8794 8954 17748
ओबीसी 3140 3824 6964
एससी 4709 771 5480
एसटी 1495 293 1788
कुल 18138 13842 31980
  • विस्तारित मेधा सूची जारी कर दी गई है और छात्र अपना परीक्षा परिणाम https://www.jeeadv.ac.in/ पर देख सकते हैं।
  • पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त सीट आवंटन में चयन- आवेदन 15 जून से शुरू होगा।
  • विस्तारित मेधा सूची के छात्र अन्य उम्मीदवारों के साथ अपने विकल्पों का चयन कर सकते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More