16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अवैध रूप से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद अम्बेडकरनगर के थाना अहिरौली क्षेत्रान्तर्गत एक पुराने राइस मिल में अवैध रूप से संचालित की जा रही नकली शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर 04 अभियुक्तों को गिरफतार करने एवं भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार करने, बाॅटलिंग और पैकेजिंग के उपकरण/वाहन एवं असलहे आदि बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सुरेश सिंह पुत्र इन्द्र प्रताप निवासी सोनावा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर। (आदित्य एडिबल प्रा0 लि0/राइस मिल का मालिक)
2- हीरालाल कुशवाहा पुत्र बसन्त निवासी मठियाखुर्द बड़हरा थाना नेबुआनौरंगिया जनपद कुषीनगर।
3- सुनील कुमार यादव पुत्र उदय यादव निवासी बिठौरी थाना धनौती जनपद सिवान बिहार।
4- विकास गौड़ पुत्र संत प्रसाद निवासी ग्राम चैरा थाना चैरीचैरा जनपद गोरखपुर।
बरामदगी
1. विभिन्न ब्राण्ड की 1400 पेटी (65000 बोतल) अबैध रूप निर्मित नकली शराब तथा पैकिंग हेतु रखा लगभग-1000 बोतल अर्ध निर्मित नकली शराब।
2. लगभग 100 ड्रम केमिकल (संदिग्ध टिंचर्ड स्प्रिट) जिससे नकली शराब बनायी जा रही थी।
3. शराब की विभिन्न ब्राण्ड (लैला, माधुरी आदि) की भारी मात्रा (लाखों की संख्या) में नकली बोतल, ढक्कन, रैपर एवं होलोग्राम तथा पैकिंग हेतु गत्ते आदि।
4. नकली शराब बनाने हेतु विभिन्न उपकरण, जिनमें दो बोतल सील करने की मशीन, दो निर्मित शराब का परसेन्टेज चेक करने की मशीन (अल्कोहलो मीटर), प्रेषर शीन, प्यूरिफायर सिलिण्डर मशीन, टैब युक्त ड्रम, पाइप तथा विविध सिलिण्डर हैं।
5. एक अदद रिवालवर .32 बोर एवं 03 अदद जिंदा कारतूस।
6. नकली शराब की आपूर्ति में प्रयुक्त की जाने वाली एक अदद स्कार्पियों गाड़ी नं0-यू0पी0-32 डीडी-3532
7. नकली शराब की आपूर्ति में प्रयुक्त की जाने वाली एक अदद होण्डा सिटी कार नं0-यू0पी0-32 6सी 0671
8. दो अदद मोटर साइकिल जिनमें एक बजाज सिटी 100 जिस पर नं0-यू0पी0-45बी 9069 तथा दूसरी पैशन प्लस जिसपर नं0-यू0पी0 45ई 1206 अंकित है।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से शराब का निर्माण एवं विक्रय करने वाले गिरोह सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। नकली शराब के सेवन से समाज में प्रायः अनेक व्यक्तियों की मृत्यु एवं गम्भीर रूप से बीमार होने की घटनायें भी प्रकाश में आती रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इस सम्बन्ध मे श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, श्री डा0 अरविन्द चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर के पुलिस उपाधीक्षक श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक-31.08.2016 को विष्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में यादव चैराहे के पास एक पुरानी राइस मिल में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने हेतु संयत्र लगाया गया है तथा वहाॅ से निर्मित शराब की बाटलिंग एवं पैकेेजिंग कर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में आपूर्ति की जा रही है। इस सूचना को विकसित करने हेतु उप निरीक्षक श्री अषोक कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅच गयी। प्राप्त अभिसूचना के अनुसार उक्त राइस मिल में नकली षराब बनाने का कारखाना संचालित किये जाने की पुष्टि होने पर क्षेत्र की घेराबन्दी करते हुए घेरा बन्दी करते हुए दबिष देकर उपरोक्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरेाक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वे अवैध रूप से नकली षराब बनाने के इस धंधे में काफी दिनांे से लिप्त हंै। उक्त राइस मिल वर्ष-2002 में प्रारम्भ की गयी थी किन्तु भारी लोन तथा देनदारी के चलते वर्ष-2015 में बन्द कर दी गयी थी। उक्त राइस मिल का मालिक सुरेष कुमार सिंह है जिसके द्वारा चोरी छिपे गोरखपुर के प्रदीप जायसवाल, संतोष जायसवाल तथा सौरभ जायसवाल के साथ मिलकर उक्त षराब फैक्ट्री को का संचालन किया जा रहा था। प्रदीप जायसवाल ने आर0ओ0 प्लांट लगाने के नाम पर उक्त फैक्ट्री को किराये पर लेने हेतु छदम नाम (विजयी) से सुरेष सिंह के साथ दिनांक-28.04.2016 को एक एग्रीमेण्ट भी किया था। अभियुक्तगण द्वारा कुछ समय पश्चात स्थान बदल-बदल कर उक्त फैक्ट्री को चलाया जाता रहा है। इस फैक्ट्री में निर्मित नकली षराब को माधुरी, बाबी, बुलेट नं0-1, बंटी-बबली, लैला तथा टाइगर आदि ब्राण्ड के के नाम से बोतलों में भरकर सम्बन्धित कम्पनी के फर्जी रैपर तथा होलोग्राम लगाकर गत्ते में पैक कर विभिन्न लक्जरी तथा लोडर गाड़ियों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में आपूर्ति की जाती है। उक्त ब्राण्ड की असलीष्षराब प्रदेष की विभिन्न डिस्टिलरी यथा- वेब डिस्टिलरी एण्ड व्रेबरीज लि0 रामघाट रोड अहमदपुर अलीगढ़, इण्डिया ग्लाईको लि0 डिस्टिलरी गीडा गोरखपुर तथा सरैया डिस्टिलरी सरदारनगर गोरखपुर पर तैयार की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ऐसे अवैध शराब व्यवसाय से शासन को भारी राजस्व हानि हो रही है और शराब के ठेकों से संगठित अपराध के रूप में इनकी बिक्री हो रही है।
उल्लेखनीय है कि ऐसी अवैध शराब को तैयार करने में उसमें एल्कोहाॅल की मात्रा नियंत्रित करने के लिए किसी वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल नही किया जाता है और एल्कोहाॅल की मात्रा अधिक होने पर यह शराब मानवीय उपयोग हेतु नही रह जाती है, जिस कारण गम्भीर हादसों का कारण बन जाती है।
गिरफतार अभियुक्तगण को मय बरामद माल के थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर पर दाखिल उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-166/2016 धारा-60/63/72 आबकारी अधि0, 53/64 कापी राईट एक्ट एवं 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More