अलीगढ़: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कमेला तिराहे/डोरीनगर से अवेैध शस्त्र बनाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमन्चे 315 बोर 02 अधबने तमन्चे 315 बोर, 02 जिन्दा कार0 01 खोखा, 01 जिन्दा कार0 32 बोर, 15 नाल तमन्चा लोहा 315 बोर, 02 नाल तमन्चा लोहा 32 बोर, अवैध आग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण/पुर्जे बरामद हुए।
उल्लेखनीय है अभियुक्त गोपाल शर्मा इस गैंग का सरगना है, जो पूर्व में वर्ष 2007 तथा 2011 में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.संजय शर्मा नि0 पला साहिबाबाद कविरनगर थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ं
2.शिवा चैहान नि0 भगवानपुर थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर ़ ।
3.गोपाल शर्मा नि0 शास्त्री नगर नौरंगाबाद थाना गाँधीपार्क अलीगढ़।
4.सुमित शर्मा नि0 गली नं0 9 डोरी नगर थाना गाँधीपार्क अलीगढ़ ।
बरामदगी
1-04 तमन्चे 315 बोर 02 अधबने तमन्चे 315 बोर, 02 जिन्दा कार0 01 खोका
2- 01 जिन्दा कार0 32 बोर
3-15 नाल तमन्चा लोहा 315 बोर, 02 नाल तमन्चा लोहा 32 बोर
4-अवैध आग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण