शामली: दिनांक 11.07.15 को सायं थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम मुण्डेट खादर में दबिश देकर शस्त्र बनाने की फैक्ट्री सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों केे कब्जे से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण, अवैध असलहे, भारी मात्रा में कारतूस व चोरी की 04 मोटर साईकिले बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो जनपद शामली में अवैध असलहों का निर्माण करके बेचते का कार्य करते हैं। इस संबंध में थाना थानाभवन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मौहम्मद तकी निवासी ग्राम मुण्डेट खादर थाना थानाभवन जनपद शामली।
2-साजिद निवासी ग्राम मुण्डेट खादर थाना थानाभवन जनपद शामली।
बरामदगी
1-शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व उपकरण
2-02 बन्दूके 12 बोर
3-01 राईफल 315 बोर व 01 तमंचा 315 बोर देशी
4-65 कारतूस जिसमें 03 कारतूस 315 बोर व 62 कारतूस 12 बोर
5-27 अर्धनिर्मित शस्त्र
6-चार मोटर साईकिलें