लखनऊ: मुस्लिम महिला जागरूक मंच और कनीजाने जहरा ने आखिरकार सरकार की उदासीन और शिया वक्फ बोर्ड में वसीम रिजवी की अवैध नियुक्ति के खिलाफ छोटे इमामबाड़े के आंतरिक दरवाजे पर ताला लगा दिया।
महिलाओ का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर विचार न किया गया और उन्हें स्वीकार न किया गया तो भूख हड़ताल जारी रहेगी और इमामबाड़ा किसी भी पर्यटक के लिए नहीं खोला जाएगा . महिलाओ ने कहा कि हम सात दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं मगर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है अब हम हर बलिदान के लिए तैयार हैं चाहे जान भी देनी पड़े लेकिन अब मांगे मनवाकर ही उठेंगे। इस सरकार को अल्पसंख्यकों से कितनी मुहब्बत है इससे अंदाजा होता है कि अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं ने सात दिनों से भूख हड़ताल की हुयी हैं और सरकारी बेखबरी का प्रदर्शन कर रही है। यह सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है मगर हमें पूछने कोई नहीं आया .उसके सभी वादे झूठे हैं। अगर तल्दी ही मागंे ना मानी गयी तो बडे इमामबाडे पर भी ताला डाल दिया जायेगा ।