लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वसूली के लिए बड़े इमाम बाड़े पर आज सातवें दिन भी ताला बंद रहा और संगठनों का धरना जारी रहा। आज संगठन न्दिाए अजा और संगठन नैयरुल इस्लाम ने धरने में भाग लिया कल बारह जून को संगठन तन्जीमे अब्बास और संगठन शब्बीयिा धरने पर बैठेगी ।
अनजुमनों का कहना है सरकार से उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारे मांगों को पूरा करेगी और अखिलेश यादव हमें हमारे अधिकार जरूर देंगे । वकफ बोर्ड में पारदर्शिता लाई जाएगी और बदउनवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आज दिन भर संगठनों ने कौम के गदारों के खिलाफ नारे लगाये और महिलाओं के छोटे इमामबाड़ा पर बिगड़ रही हालत के चलते काफी आक्रोश का माहौल रहा।