लखनऊ: हज कमेटी आफ इण्डिया के सर्कुलर-19 में अवगत कराया गया है कि सऊदी अरब के मक्का शहर में हरम शरीफ के आस-पास निर्माण कार्य चलने के कारण NCNTZ रिहाइशी श्रेणी में केवल 12,000 यूनिट उपलब्ध हैं जबकि 25,147 हज यात्रियों ने इस श्रेणी में आवेदन किया है। NCNTZ रिहाइशी श्रेणी के अभाव में लगभग 13,147 हज यात्रियों को NCNTZ (नान कुकिंग नान ट्रांसपोर्ट जोन) रिहाइशी श्रेणी से अज़ीज़िया श्रेणी में परिवर्तन किया जाना है।
हज यात्रियों को असुविधा न हो इसके दृष्टिगत उन्हें एक अवसर प्रदान किया जा रहा है कि यदि NCNTZ रिहाइशी श्रेणी के चयनित हज यात्री अपनी स्वेच्छा से अज़ीज़िया श्रेणी में परिवर्तन कराना चाहते हैं तो ऐसे हज यात्री दिनांक 17 मई 2019 तक निर्धारित प्रोफार्मा पर हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के फैक्स नं0 022-22620920 पर अथवा ई-मेल आई.डी. ceo.hajcommittee@nic.in पर अपना कवर नम्बर, नाम व पता लिख कर अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद भी यदि संख्या पूर्ण नहीं हो पाती है तो हज गाइडलाइंस-2019 के अनुसार कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से रिहाइशी श्रेणी मे परिवर्तन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां दी।