कोरोना वायरस से बचाव के लिए डाकघरों में तमाम सतर्कता बरती जा रही हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, चूँकि डाकघरों में आम जन से जुड़े तमाम कार्य संपादित होते हैं, ऐसे में डाककर्मियों और पब्लिक दोनों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, लखनऊ जीपीओ में डाकियों, काउंटर स्टाफ से लेकर पब्लिक डीलिंग करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। डाक सॉर्टिंग, आधार काउंटर्स, डाक बुकिंग और बचत काउंटर्स पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डाक कर्मियों और पब्लिक के लिए ऑफिस और काउंटरों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जा रही है।
लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आर एन यादव ने बताया कि जीपीओ में काउंटर्स पर आने वाले ग्राहकों के हाथ हैंड सैनिटाइजर से साफ करवाये जा रहे हैं।