डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 26 जनवरी, 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए 30 डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत ‘हम भारत के लोग’ से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है। भारतीय डाक विभाग भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर आरएस शर्मा, कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, निकेश पांडेय, अमित सिंह, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, अजय कुमार, दिलीप यादव, सुरेंद्र चौधरी, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, इंद्रजीत पाल, सर्वेश सिंह, नित्यानंद तिवारी, संतोषी राय, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
*30 डाककर्मियों का हुआ सम्मान -*
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इनमें क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के वरिष्ठ लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप, सहायक निदेशक राम मिलन, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल, डाक सहायक अजिता, मनीष, शम्भू कुमार, शशिकांत, मो. नौशाद, तो वाराणसी पूर्वी मंडल के सहायक अधीक्षक दिलीप सिंह यादव, डाक सहायक संजय दूबे, काशीनाथ, अमन, इन्दु कुमारी, संतोष भाष्कर, सिस्टम मैनेजर सतीश, रजनीश, पोस्टमैन राधेश्याम एवं एम.टी.एस. बसंत, ग्रामीण डाक सेवक प्रदीप, जूली कुमारी एवं वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक सहायक मुकेश, आलोक, पोस्टमैन कविता, रोहित, एम.टी.एस. महेन्द्र, मुजाहिद खान, ग्रामीण डाक सेवक सुरेन्द्र सिंह एवं सफाई कर्मी राजू को सम्मानित किया गया।