देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में देहरादून में सड़कों व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के सम्बन्ध में आईजी गढ़वाल, जिलाअधिकारी देहरादून, एसएसपी देहरादून तथा एसएसपी ट्रैफिक देहरादून के साथ बैठक का आयोजन किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए आॅन जाॅब ट्रैनिंग की व्यवस्था की जाय। मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ सामूहिक रूप से प्रयास करते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार हेतु कार्य करेंगे। दूरभाष द्वारा सचिव शैलेष बगोली को दिये गये निर्देशों के अनुसार ट्रैफिक विभाग को 100 प्रशिक्षित होमगार्डस उपलब्ध कराये जायेंगे जो ट्रैफिक पुलिस की सहायता करेंगे। शहर में एक डेडिकेटेड वर्कफोर्स तैयार की जायेगी जो पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक सुधार में सहायता करेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण सुधार या विजिबल इम्पूर्वमेन्ट की अपेक्षा करते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादन के वरिष्ठ नागरिकों की सैर व सुविधा के लिए शहर की सड़कों व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु शीघ्रता से विशेष प्रयास किये जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहर में सड़कों की समय से मरम्मत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये, इस सम्बन्ध में सचिव शहरी विकास को समन्वय हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आईएसबीटी तथा बल्लूपूर में निर्माणधीन कार्यो की भी समीक्षा की तथा इसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शहर में बिजली की आपूर्ति के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा वर्तमान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
बैठक में जिलाअधिकारी देहरादून रविनाथ रमन, आईजी गढ़वाल संजय गुन्जयाल, एसएसपी देहरादून सदानन्द दांते, एसएसपी टैªफिक देहरादून आदि उपस्थित थे।