लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मार्गों पर यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात नियमों का अनुपालन कराने एवं आम जनमानस को सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतंर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा राजधानी के महत्वपूर्ण आंतरिक भागों पर यातायात विभाग द्वारा चिन्हित किये गये 23 चौराहों व स्थानों पर ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य कराया जा रहा है।
वर्तमान में 23 चिन्हित ब्लैक स्पॉटों में से 21 स्थानों पर सुधार का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है तथा शेष दो स्थानों यथा अवध चौराहे से हरदोई रोड जाने वाले रिंग मार्ग पर दुबग्गा चौराहे एवं पारा के समीप ब्लैक स्पॉट सुधार का कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। इन सभी ब्लैक स्पॉटों के सुधार का कार्य आई०आई०टी०, दिल्ली द्वारा दिये गये सुझावों एवं उपलब्ध करायी गयी डिजाइन के अनुरूप कराया गया है।
श्री जितिन प्रसाद ने बताया कि ब्लैक स्पॉट सुधार के कार्य में मुख्यतया स्पीड टेबल का निर्माण, सरफेस टेक्सचरिंग का कार्य, रिपीटेड बार्स का कार्य तथा साइन बोर्ड लगाने का कार्य शामिल है। इनके साथ ही कैट्स आई, डेलीनेटर, फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर, सोलर स्टड्स, एल०डी०एस०, ए०एफ०पी० शीट (एल्मुनियम बैक्ड पलैक्सिबल प्रिजमैटिक शीट) तथा थर्माेप्लास्टिक बार मार्किंग लगाने का कार्य भी कराया जा रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इनके अतिरिक्त शहर के अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर भी यातायात की सुरक्षा हेतु सुधार कार्य कराये गये हैं। आईलैण्ड पर डेलीनेटर, फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर लीनियर डेलीनेटर सिस्टम लगाने का कार्य किया गया है। साथ-साथ डिवाइडर की नोजिंग पर सोलर स्टड्स, थर्माेप्लास्टिक बार मार्किंग एवं जेब्रा क्रासिंग बनाने का कार्य भी किया गया है। इनके अलावा चौराहों पर कैट्स आई लगाई गई है, रोटरी पर लीनियर डेलीनेटर सिस्टम एवं फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर लगाने का कार्य किया गया है। रिपीटेड बार्स, साइन बोर्ड तथा चौराहों पर प्लेस आइडेन्टीफिकेशन बोर्ड स्थापित कराया गया है।