लखनऊ: नेशनल ग्रीन कोर जिसे एन.जी.सी. के नाम से जाना जाता है, भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया है जिसमें स्कूली बच्चे पृथ्वी संरक्षण अभियान के संचालन के रुप में कार्य करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि बच्चे अपने प्रारम्भिक वर्षों में जानकारियों व संदेशों के प्रति काफी ग्रहण शील होते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। एन.जी.सी. कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को ऐसे अवसर प्रदान करना है जिससे कि वे अपनी संवेदनशीलता व कार्यों के द्वारा टिकाऊ पर्यावरण की रचना कर सकें। नवीन शैक्षणिक तरीकों व अनुभवों द्वारा छात्रों में मुद्दों की गहरी समझ विकसित की जा सकती है।
एन.जी.सी. कार्यक्रम देश भर के स्कूलों में स्थापित इको क्लबों के द्वारा कार्य करता है। वे मान्यता प्राप्त स्कूल जो कक्षा 12 तक हों, इको क्लब की शुरूआत कर सकते हैं। प्रत्येक इको क्लब में 30-50 ऐसे बच्चे शामिल हो सकते हैं जिनका पर्यावरणीय मुद्दों में रूझान हो। स्कूल से चयनित एक प्रभारी शिक्षक अपनी रूचि व पर्यावरण विषय से उसके जुड़ाव के आधार पर इको क्लब की गतिविधियों का संचालन करता है। प्रत्येक जिले में ज्यादा से ज्यादा 250 स्कूलों को कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्थिक सहायता मिलती है। प्रत्येक क्लब को राज्य नोडल एजेंसी के माध्यम से रू0 2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रत्येक राज्य और केंन्द्रशासित प्रदेश के पर्यावरण एवं वन विभाग इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी हैं। प्रत्येक राज्य में राज्य नोडल एजेंसी, राज्य रिसोर्स एजेंसी, राज्य संचालन समिति और जिले स्तर पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।
उत्तर प्रदेश में नेशनल ग्रीन कोर योजना के संचालन हेतु पर्यावरण निदेशालय को राज्य नोडल एजेंसी तथा सेन्टर फार इन्वायरमेन्ट ऐजुकेशन (सी0ई0ई0-नार्थ) को रिसोर्स एजेन्सी नामित किया गया है। पर्यावरण वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 में इस योजना हेतु रू0 2,99,86000/- स्वीकृत किये गये हैं।
इस योजना का शुभारंभ दिनांक 30 अगस्त, 2014 को प्रमुख सचिव, पर्यावरण उ0प्र0 द्वारा किया गया था। माह सितंबर से इस योजना के अंतर्गत स्कूलों से सूची प्राप्त किये जाने का कार्य आरम्भ किया गया। योजना के अन्तर्गत 11289 स्कूलों में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से इको क्लब के गठन हेतु धनराशि हस्तांतरित किये जाने का कार्य किया गया है। वर्ष 2015-16 में इस योजना के अन्तर्गत 12000 स्कूल में इको क्लब के गठन का प्रस्ताव है।