देहरादून: बीजापुर में प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने देवभूमि उत्तराखण्ड आने पर श्री यादव का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि वे अपने साथ यहां के नैसर्गिक सौंदर्य की यादें सहेज कर ले जाएंगे और आगे भी यहां आते रहेंगे।
अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड जितना खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत यहां के लोगों का व्यवहार है। वे यहां आकर काफी प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां की अप्रतिम सुंदरता अभी भी अनछुई है। राज्य सरकार ने हाल ही में फिल्म पाॅलिसी बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री को इसका लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए।
6 comments