देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में गुरूवार 04 अक्टूबर की रात्रि से पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रूपए प्रति लीटर की कमी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में पेट्रोल व डीजल की कीमत में की गई कमी से राज्य सरकार पर सालाना 325 करोड़ रूपए का आर्थिक व्यय भार बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिवर्ष 40 करोड़ लीटर पेट्रोल व 90 करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है। डीजल व पेट्रोल के दामों में केन्द्र सरकार ने भी 2.50 रूपए प्रति लीटर की कमी की है। इस प्रकार अब पेट्रोल व डीजल के दाम मे प्रति लीटर 5 रू0 की कमी होने से यातायात व परिवहन थोड़ा सस्ता होगा व आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी करने का सराहनीय कदम उठाया है।