देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष, आयुष शिक्षा, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गन्ना विकास, चीनी उद्योग एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की अभी तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पिछली बैठकों में लिये गये निर्णयों का निस्तारण निर्धारित समय पर न होने पर नारजगी व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि कार्यों को सम्पन्न कराये जाने के लिए तय सीमा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य मंत्री ने मसूरी में बनाये जा रहे संयुक्त चिकित्सालय भवन के निर्माण पर अधिकारियों से जानकारी ली जिसमें अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि भवन निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। भवन निर्माण के बाद अब सरकार के द्वारा मसूरी में संचालित सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवा के संस्थानों को उक्त भवन के अन्दर ही स्थानांतरित कराने की प्रक्रिया चालू कर दी जायेगी, जिससे जनता को जगह-जगह दौड़ना नहीं पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि बौराड़ी चिकित्सालय का उच्चीकरण कर 100 बैड किया जायेगा। चिकित्सालय में जीएनएम कोर्स शुरू भी किया जायेगा।
श्री नेगी ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्यरत आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सकों को एमओसीएच के रिक्त पदों के सापेक्ष संविदा पर तैनाती की भी समीक्षा की जिसमें एम0एस0बी0वाई0 योजना को शुरू करने के लिए टेण्डर प्रक्रिया के शुरू हो जाने की जानकारी मंत्री को देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 21 जून तक सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। गेस्ट फार्मासिस्टों की नियुक्ति के सम्बन्ध में मंत्री ने जल्द से जल्द उचित मानक के आधार पर नियुक्ति कर लिये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाइल स्वास्थ्य कैम्प, सर्जिकल कैम्प आदि की भी समीक्षा की। मंत्री ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कैम्पों में पैथोलाॅजी वैन भी साथ रखने के निर्देश दिये। पी0पी0पी0मोड़ पर संचालित सचल वाहनों की स्थिति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि चमोली, उत्तरकाशी को छोड़ कर शेष 11 जिलों में सचल वाहन सेवा चल रही है।
केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा मंत्री ने की। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्गों पर लगाये गये स्वास्थ्य कैम्प तथा औषधी वितरण केन्द्रों की स्थिति बेहद अच्छी है। आमजन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सुविधा को काफि सराहा जा रहा है। स्मार्ट कार्ड योजना के महत्व को ध्यान में रख कर अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ योजना को एक अगस्त, 2016 से प्रदेश में लागू कर दिये जाने के निर्देश दिये।