देहरादून: विधानसभा स्थित सभागार में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध रूप से कार्यां का समापन सुनिश्चित किया जाये। कार्या की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जायेगी। जिसके स्तर पर प्रकरण लम्बित है उन्हें एक सप्ताह के अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारित करना होगा।
संस्कृत शिक्षा की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री श्री नैथानी ने कहा कि प्रदेश में 94 संस्कृत विद्यालय/महाविद्यालय कार्यरत है। इनमें प्रधानाचार्य, प्रवक्ता/अध्यापक के सृजित 426 पदों के विरूद्ध 200 पद रिक्त है, जिन्हें भरने की कार्यवाही गतिमान है। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में लिपिकों/परिचालकों के पदों को भरने हेतु गतिमान पत्रावली शीघ्र प्रस्तुत की जाय। राजकीय संस्कृत विद्यालयों के रिक्त पदों को भरने हेतु माध्यामिक शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति के आधार पर जनपद टिहरी के 05-05 शिक्षकों के नियुक्त करने के आदेश दे दिये गये है।
शिक्षा मंत्री श्री नैथानी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में 05-05 संस्कृत विद्यालय खोलें जाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें अधिकारियों को यथोचित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। शिक्षा परिषद द्वारा 36 संस्कृत विद्यालयों को महाविद्यालयों की श्रेणी में रखे जाने की संस्तुति की गयी है, जिसमें से 10 विद्यालयों के लिए आगामी शैक्षिक सत्र में कार्यवाही की जायेगी। संस्कृत शिक्षा निदेशालय के स्वीकृत ढांचे के पुनर्गठन के सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये। संस्कृत शिक्षा निदेशालय की स्थापना हेतु भूमि की चार दिवारी के लिए एक करोड़ स्वीकृत हैं। किन्तु भूमि पर अतिक्रमण के चलते की जानकारी पर होने के बाद भी निर्माण कार्य न होने पर मंत्री ने बैठक के दौरान ही दूरभाष पर जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। कक्षा एक से कक्षा 12 तक पाठ्यक्रम के निर्धारण के सम्बन्द में अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में राजेस्थान एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी के साथ-साथ राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान दिल्ली से तुलनात्मक अध्ययन हेतु विशेषज्ञों की समिति भेजी जा रही है।
प्रारम्भिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने नियम 29 के अन्तर्गत गम्भीर रूप से बीमार एवं विकलांक अध्यापकों के स्थान्तरण की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से बीमार, विकलांक, परित्यकता/विधुर के स्थान्तरण हेतु भी कार्यवाही शुरू कर दी जाय।
अधिकारियों ने अवगत कराया कि एलटी तथा प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति पर कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत 1431 के पदों विरूद्ध के 1371 पद भरे जा चुके है। मॉडल स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती हेतु प्रक्रिया गतिमान है। इन्हें परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर शीघ्र भरा जायेगा। इस सम्बन्ध में शासन स्तर से शीघ्र वांछित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बीपीएड तथा योगा के 746 पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू कर दी गयी हैं। बैठक में 48 विद्यालयों में नामकरण हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकि है। मा. मंत्री जी द्वारा शेष विद्यालयों के प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मा. मंत्री जी मा. मंत्री ने अपर सचिव शिक्षा को निर्देश दिये कि बाल भवन की कार्यवाही एवं समस्त गतिविधियों की अपने स्तर पर बैठक बुलाकर समीक्षा करें और विस्तृत रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराये। मंत्री जी ने निर्देश दिये कि जिला शिक्षा संस्थानों में रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी कर शीघ्र नियुक्ति की कार्यवाही की जाय। मंत्री ने निर्देश दिये कि मार्च 2012 से मई 2016 तक शिक्षा विभाग ने जो भी कार्य किये गये, उनकी जनपदवार सूचना बूकलेट तैयारी करायी जाय।
1 comment