देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा, चीनी उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने
आज विधान सभा स्थित कार्यलय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में विभागीय मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पिछली बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को दिये गये निर्देशों पर कार्य प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने औषधि क्रय के टेण्डर प्रकिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने अवगत कराया कि टैण्डर कर दिये गये हैं, जिनकी सप्लाई माह जून में होगी। बीडीएस चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग 08 मार्च को अधियाचन जारी कर देगा। विभाग में कार्यरत चार संविदा चिकित्सकों के विनियमितीकरण प्रस्ताव विचलन से अनुमोदनोपरांत आदेश निर्गत करने तथा एस.ए.डी. में कार्यरत आयुेर्वदिक चिकित्सकों को एम.ओ.सी.एच. के पदों के सापेक्ष तैनात किये जाने के विषय में जानकारी ली। वर्तमान औषधि क्रय नीति के दृष्टिगत उत्पन्न कठिनाईयों के कारणों व औषधि क्रय नीति की भी समीक्षा की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र से समय पर योजनाओं का बजट जारी नहीं होने के कारण इन योजनाओं के लिए औषधि क्रय व सुविधायें भी समय पर जनता तक नहीं पहंुच पाती हैं। केंद्र से बजट आंवटन पर भी केंद्र भ्रम की स्थिति बनाये रहने से औषधियों का क्रय समय पर नहीं हो पाता। दूसरा एन.आर.एच.एम. योजना का पैंसा सीधा एन.आर.एच.एम. के बजाय डीजी हेल्थ के यहां आने से भी समय की बर्बादी होती है।
स्वास्थ्य विभाग अब औषधि क्रय की नीति में संशोधन कर प्रक्रिया को सरल बनाने पर भी विचार करेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रत्येक स्तर पर जारी हो रहे बजट को समय पर खर्च करने तथा इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य तथा केंद्र सरकार को समय पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मंत्री ने स्क्रीनिंग कैम्प व सर्जीकल कैम्पों के बारे में भी जानकारी ली और इन कैम्पों को निरंतर लगाये जाने की व्यवस्था को विभाग को निर्देशित किया। अधिकारियों ने बताया कि स्क्रीनिंग कैम्पों के संचालन को पुनः 08 मार्च को बिड खोली जायेगी तथा 15 मार्च से दोनो प्रकार के कैम्प शुरू होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश ने बताया कि नेशनल हार्ट सेन्टर अल्मोड़ा के लिए केंद्र सरकार ने बजट को मंजूरी दे दी है जो छः भीतर राज्य को जारी की जायेगी। मंत्री ने उक्त बैठक में निर्देशित बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अगली बैठक 16 मार्च को बुलायी है।