लखनऊ:अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश ने कोविड टेस्टिंग में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। उत्तर प्रदेश देश में 07 करोड़ से अधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला इकलौता राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 7,01,69,980 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,33,350 सैम्पल की जांच की गयी है। 1,18,999 सैम्पल आरटीपीसीआर की जांच के लिए विभिन्न जनपदों से भेजे गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,85,877 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं तथा कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 चल रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल 408 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 288 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,72,408 घरों के 17,24,38,205 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। 5,26,69,567 पहली तथा 97,31,134 दूसरी डोज सहित कल तक कुल 6,24,00,701 डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि कल 9,79,567 वैक्सीन की डोज दी गयी है। भविष्य में कोविड-19 से बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक तैयारियॉ की जा रही हैं, जिसके अन्तर्गत लगभग 550 आक्सीजन प्लाण्ट स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 329 आक्सीजन प्लाण्ट विभिन्न चिकित्सालयों में तथा मेडिकल कालेजों में संचालित हो गये हैं। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।