देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइएमए देहरादून में आयोजित होने वाले कम्बाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में भाग लेने 21 जनवरी, 2017 को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के सम्बंध में मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक की। मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के फूल प्रूफ इंतजाम की हिदायत दी। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री प्रातः 9ः30 बजे से 3ः30 बजे अपराहन तक आइएमए में रहेंगे। इस दौरान पासिंग आउट परेड(पीओपी) की तरह आइएमए का रूट डायवर्ट किया जायेगा। जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहंुचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल, मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे। आइएमए में कमिश्नर, डीआईजी गढ़वाल, डीएम, एसएसपी देहरादून प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। जौलीग्रांट एअरपोर्ट और आइएमए में विशेषज्ञ डाक्टर, जीवन रक्षक दवाएं और एम्बूलेंस तैनात रहेंगे। देहरादून स्थित मेडिकल हास्पिटल और जौलीग्रांट अस्पताल को भी चिहिन्त किया गया है।
बैठक में डीजीपी एम0ए0गणपति, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पंवार, कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा, सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी, सचिव प्रोटोकाल शैलेश बगोली, डीआइजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, आईजी इंटलीजेंस एपी अंशुमन, एडीजी एलओ राम सिंह मीना, पीआरओ आइएमए लेफ्टीनेंट कर्नल दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।