देहरादून: 08 जुलाई 2016 माह जुलाई में हरेला सक्रांति के अवसर पर मनाये जाने वाले हेरला त्योहार को जनपद में मनाये जाने के सम्बन्ध जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने हरेला त्योहार के उपलक्ष में 16 जुलाई से पूरे माह तक जनपद में तहसील, मुख्यालय, विकासखण्ड स्तर पर स्थानीय जनता का सहयोग लेते हुए व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये। उन्होने वन विभाग, होट्रीकल्चर , उद्यान विभाग को अधिक से अधिक फलदार वृक्ष यथा अखरोट, जामुन, आड़ू, पूलम, खुमानी आदि के पौधे तहसील/ब्लाक, तथा पंचायत स्तर पर निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने विद्यालयों, पंचायत घरों, आंगनवाड़ी केन्द्रो के प्रांगणों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के स्कूलों/विद्यालयों में हरेला पर्व के उपलक्ष में निबन्ध एवं चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उनकों जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कृषि /उद्यान विभाग के अधिकारियों को स्थानीय उत्पाद के बीज कृषकों को निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होने संस्कृति/पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय के साथ स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक स्तर पर करवाना सुनिश्चित करें तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को ब्लाक स्तर तथा जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने कहा कि नया पंचायतराज एक्ट लागू किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध सभी जनप्रतिनिधियों प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उन्होने स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से शौचालय बनाने के की अपेक्षा जनप्रतिनिधियों से की हैं । उन्होने कहा कि जिन प्रतिनिधियों के गांव में शौचालय नही होंगे वे भविष्य में चुनाव में प्रतिभाग नही कर पायेगें। उन्होने सभी जनपदवासियों से अपने आस-पास तथा अपने गांव व शहर को स्वच्छ रखने की अपेक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।