नई दिल्ली: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में इस समय कोई तूफान नहीं आया है और न ही अगले एक सप्ताह के दौरान इस क्षेत्र में तूफान की कोई संभावना है। मौसम विभाग ने यह बुलेटिन जारी किया है क्योंकि कुछ सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तूफान आने के बारे में झूठी चेतावनी जारी की गई थी। मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी और अरब सागर पर तूफानी गड़बडि़यों के संबंध में निगरानी और चेतावनी जारी करने वाली शीर्ष एजेंसी है। जब भी कभी ऐसी स्थिति पैदा होगी मौसम विभाग संबंद्ध एजेंसियों के लिए बुलेटिन/संदेश जारी करेगा और विस्तृत जानकारी मीडिया एजेंसियों के साथ-साथ मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट(www.rsmcnewdelhi.imd.gov.in) पर अपलोड कर दी जाएगी।