देहरादून: राज्य सरकार प्रदेश के अनेक स्थानों पर आई-कैम्प लगाकर वृद्धजनों को चश्मे उपलब्ध कराएगी। नगर निगम के टाउनहाॅल में ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस’ पर हेल्पेज संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिको के पास ज्ञान व अनुभव का भण्डार है। इसका उपयोग किस तरह हा,े यह देखने का काम समाज व सरकार का है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम सीनियर सिटीजन पाॅलिसी बनाने जा रहे हैं और साथ ही सीनियर सिटीजन काउंसिल का भी गठन कर रहे हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि कुछ सीनियर सिटीजन पार्क विकसित कर सकें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जो लगातार सक्रिय रहता है वह कभी बूढ़ा नहीं होता है। मन के हारे हार होती है और मन के जीते जीत। वृद्धजनों का अनुभव समाज के लिए खजाना होता है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में माता पिता व बुजुर्गों का सम्मान होता है वे परिवार बहुत खुशहाल होते हैं। सुखी परिवार की धुरी परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के चारों ओर घूमती है।