देहरादून: गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से भेंट कर नई सिविल एवियेशन पाॅलिसी में रीजनल कनेक्टीवीटी स्किम के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे अक्रियाशील हवाईपट्टियों को उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट का वर्तमान में क्षमता से कम उपयोग हो रहा है। यहां से देहरादून-दिल्ली-लखनऊ व अन्य स्थानों के लिए अतिरिक्त हवाई सेवाएं प्रारम्भ किए जाने की आवश्यकता है। पंतनगर एयरपोर्ट को निर्यात के लिए कार्गो हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां रिफ्यूल की सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में तीन अन्य हवाई पट्टियों, पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़(उत्तरकाशी) व गौचर(चमोली) में भी छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने से पर्वतीय क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों व रोजगार में विस्तार होगा जिससेे स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने चैखुटिया में भी एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप बनाए जाने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका सर्वेक्षण करवाकर समुचित कार्यवाही की जाएगी।