28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

परम्परागत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना शुरू की गयी: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि गंगा जी की पवित्रता और अविरलता के प्रति केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के परिणाम अब दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के फलस्वरूप अब मछलियां, मगरमच्छ समेत अनेक जलीय जीव-जंतु जीवनदायिनी मां गंगा में फिर से लौटने लगे हैं। हाल में देश के अनेक वैज्ञानिकों की टीम ने गंगाजल के परीक्षण के बाद एक रिपोर्ट भी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मां गंगा में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। नमामि गंगे अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे निर्मल और अविरल गंगा का लक्ष्य नजदीक दिख रहा है। मां गंगा की निर्मलता के लिए सिर्फ धन ही काफी नहीं है, साफ नियत भी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार साफ नीयत के साथ गंगा जी को स्वच्छ करने के अभियान में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी शनिवार को अपने वाराणसी भ्रमण के दौरान बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित ‘सिल्क फैब्रिक्स, सूत, वस्त्र, कालीन उत्पाद’ विषय पर आयोजित ओ0डी0ओ0पी0 समिट में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से करते हुए कहा कि पूर्वी भारत में आधुनिक सुविधाएं के लिए बेहतर माहौल बनाने का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे घरों की रसोई से लेकर खाद कारखानों तक के लिए गैस मिलनी शुरु हो चुकी है। वाराणसी में रसोई गैस की योजना से हजारों घर जुड़ चुके हैं। काशी में परिवर्तन अब दिखने लगा है, दिव्य काशी का स्वरूप अब और भव्य होता जा रहा है। आज भी बनारस के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये सारे कार्य काशी की सुंदरता को और निखारने वाले हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस लक्ष्य को पाने के सपने के साथ दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल की स्थापना की गयी थी, वह आज सच हो रहा है। डिजिटल योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज जन्म प्रमाण पत्र से लेकर जीवन प्रमाण पत्र तक सरकार की विभिन्न सेवाओं का बड़ी तेज गति से विस्तार हो रहा है। पेंशन जैसी व्यवस्थाओं को भी आसान किया जा रहा है। दिव्यांगजनों, वृद्धजनों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र घर पर ही उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान से देश के आम नागरिकों की सुविधा तो बढ़ ही रही है, साथ ही, ये भ्रष्टाचार को कम करने और सरकारी लेन-देन में पारदर्शिता का माध्यम भी बन रहा है। आज सिर्फ 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के ऋण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति देने काम सफलता पूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत एक से एक बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध हैं। ओ0डी0ओ0पी0 से हस्तशिल्प और व्यापार का समन्वय हो रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों (एम0एस0एम0ई0) का हब है। हर जिले में कोई न कोई अनूठा पारम्परिक उत्पाद मौजूद है। वाराणसी के कण-कण में कला बसी है और बनारस हस्तशिल्पियों का गढ़ है। पारम्परिक उत्पाद को प्रोत्साहन देने व उससे जुड़े लोगों को स्वरोजगार देने के कार्य हो रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के निर्माण का उद्देश्य पूरा हो रहा है। टी0एफ0सी0 व्यापार कारोबार का केंद्र बना है। एम0एस0एम0ई0 को सशक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। अब तक 25 हजार पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सेवा शुरू हो गई है। शेष पोस्ट ऑफिस में भी यह सेवाएं शीघ्र शुरू हो जाएंगी। इंटरनेट कनेक्शन में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। शहरों के साथ-साथ गांव में भी इंटरनेट का दायरा बढ़ा है। इंटरनेट के विस्तार से डिजिटल इंडिया को नई शक्ति व नई पहचान मिलेगी। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि छोटे एवं लघु उद्यमियों के लिए जेम पोर्टल वरदान है। इससे वे अपना उत्पाद सीधे केंद्र व प्रदेश सरकार को बेच सकेंगे। 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के लोन ऑनलाइन स्वीकृत करने की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि काशी की आत्मा से छेड़छाड़ किए बगैर इसकी पौराणिकता एवं ऐतिहासिकता को नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने लाया जा रहा है। इस कार्य में काशीवासियों के सहयोग की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने आगामी 21, 22 व 23 जनवरी को काशी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के दौरान विदेशों से आने वाले अतिथियों का जोरदार स्वागत करने के लिए काशीवासियों का आह्वान किया। इससे पूर्व, बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री जी ने कुम्भ की कॉफी टेबल बुक और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के कैटलॉग का विमोचन किया।

इससे पूर्व, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी को लगभग 278 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 98 करोड़ 73 लाख रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 180 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि काशी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक नगरी होने के साथ ही आधुनिक विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। विकास, सुशासन व सुरक्षा का नया पैमाना स्थापित किया गया है। परंपरागत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना शुरू की गयी है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवेश व रोजगार बढ़े हैं। ढाई लाख युवकों को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने बताया कि सवा लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। जनवरी में 50,000 पदों पर पुलिस की भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट योजना से करोड़ों युवाओं के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने बरेली की एक महिला का उदाहरण देते हुए बताया कि इस योजना से कैसे करोड़ों लोग आत्मनिर्भर बने हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत प्रतीक रूप से रेशम उत्पाद के लिए वाराणसी के अलईपुर निवासी शहंशाह कमाल को 48 लाख, कालीन उत्पाद के क्षेत्र में भदोही की अनीता मौर्या को 52 लाख तथा रेशमी साड़ी उत्पाद के क्षेत्र में वाराणसी की छवि गुप्ता को 2 करोड़ का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार उन्होंने वस्त्र उत्पाद के क्षेत्र में इटावा के उमेश कुमार, दरी उत्पाद के क्षेत्र में सीतापुर के मोहम्मद मोहसिन अंसारी व मोहम्मद सुजावल तथा वस्त्र उत्पाद के क्षेत्र में मऊ के इश्तियाक अहमद को टूल किट प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, अम्बेडकर नगर, मऊ, बाराबंकी, इटावा एवं सीतापुर साहित्य 11 जनपदों से आए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के 100 लाभार्थियों को भी टूल किट प्रदान किये गये। मेगा ऋण वितरण कैंप में 2,105 करोड़ रुपये के चेक वितरित किये गये।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, भारत सरकार के रेल एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सत्यदेव पचैरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना अन्तर्गत वहां पर वाराणसी के रेशम उत्पाद, गाजीपुर के जूट वाल हैंगिंग, जौनपुर के ऊनी दरी, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र के कालीन, अम्बेडकर नगर व मऊ के वस्त्र, बाराबंकी के हथकरघा उत्पाद, सीतापुर की दरी एवं इटावा के वस्त्र उत्पाद से संबंधित लगाये गए 28 स्टालों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More