लखनऊ: प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के कक्षा 11 व 12 के स्कूल तथा ग्रुप 4 के पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक संस्थानों के मास्टर डाटाबेस में शामिल होने की अन्तिम तिथि 15 मई, 2015 की है।
इस दौरान समस्त शैक्षिक संस्थान मास्टर डाटाबेस में अपना आॅनलाइन विवरण भरकर सम्मिलित हो सकते हैं। मास्टर डाटाबेस में उपलब्ध शिक्षण संस्थानों के विवरण को सम्बन्धित जनपदीय शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण एवं अभिलेखीय सत्यापन करते हुए अपने डिजिटल सिग्नेचर से 30 मई 2015 तक लाॅक किया जा सकेगा।
प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री सुनील कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयानुसार नवीन शिक्षण संस्थानों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 व 12 तथा ग्रुप 4 के पाठ्यक्रमों के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू है।
श्री कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत जिन शिक्षण संस्थाओं का विवरण छात्रवृत्ति के मास्टर डाटाबेस में शामिल होगा, उनके छात्र/छात्राएँ ही आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अर्ह होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थाओं को स्वंय आॅनलाइन अपना विवरण भरकर छात्रवृत्ति के मास्टर डाटाबेस में शामिल होना होगा।