लखनऊ: प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए कक्षा 9 व 10 के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब छात्र/छात्राओं की मदद हेतु पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना संचालित की है।
पात्र छात्रों को http://scholarship.up.nic.in पर लाॅगिन कर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आॅनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से संचालित है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 में छात्रवृत्ति पाये अब कक्षा 10 मेें अध्ययनरत छात्र ही नवीनीकरण का आवेदन पत्र भरेंगे, जिसकी अन्तिम तिथि 15 मई है। कक्षा 9 व 10 में जिन छात्रों का नया नामांकन हुआ है, इनके लिए आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 15 जून है।
प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री सुनील कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति के लिए भरे गये आॅनलाइन आवेदन पत्र में की गयी त्रुटि को 16 मई से 25 मई तक सुधारा जा सकेगा।