लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान भगदड़ से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजनान्तर्गत पात्र मृतक व्यक्ति के आश्रित को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा पात्र घायल व्यक्ति के इलाज हेतु 2.50 लाख रुपये उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत पात्र व्यक्ति को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग लगाने हेतु 01-01 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाये।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजनान्तर्गत पात्र व्यक्ति को यह सहायता मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मृतक के आश्रितों को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के अतिरिक्त प्राप्त होगी। घटना की जांच कराने पर आयोजकों अथवा प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही उजागर होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।